उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News नगर के हठीले हनुमान मन्दिर पर कलश यात्रा के साथ

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश

फिरोजाबाद  श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कथा व्यास श्री शक्ति पुत्र महाराज ब्रजवाशी जी ने कहा की जिस पंडाल Arya भागवत होती है वो स्थान वृंदावन कहलाता है अत: यह स्थान सात दिन तक वृंदावन रहेगा। व्यास जी ने कहा की कलश में तृवेणी रहती है उन्होंने बताया की जिस स्थान पर भागवत होती है वह स्थान एक हजार वर्ष तक के लिए पूज्यनीय हो जाता है।

कथा में परीक्षित के रूप में शैलेंद्र श्रीवास्तव, यज्ञपति के रूप मे इंद्रजीत सिंह रहे भागवत कथा का आयोजन मन्दिर के महंत बाबा मस्तमुनि महाराज द्वारा किया गया है जिसमें सन्त श्री परुसोत्तम दास जी महाराज, ललित श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, दीपेश श्रीवास्तव, माधव, दर्श, राघव, ओम, अंशी, आरती, ऋतु, मधु, कल्पना, धीरज सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता सहित सेकडों की संख्या में भगतगण उपस्थिति थे।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button