West Bengal News TMC और BJP के खिलाफ रैली करेगी कांग्रेस, अधीर रंजन चौधरी ने दोनों दलों को बताया ‘अशुभ शक्ति’
रिपोर्टर मोहम्मद खालिद खान कोलकाता पश्चिम बंगाल
कोलकाता शहीद मीनार मैदान में रैली के लिए पूर्व विधायक असित मित्रा की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। मुख्य सलाहकार राज्य सभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य है। समिति में प्रांतीय कांग्रेस नेताओं के अतिरिक्त कलकत्ता तथा आसपास के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों को रखा गया है। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की बातें हो रही हैं। पटना में जो बैठक होनी थी वह तो टल चुका है। इस बीच बंगाल कांग्रेस ने तृणमूल और भाजपा को ‘अशुभ शक्ति’ बताया है। साथ ही दोनों ही दलों के विरुद्ध जन आंदोलन का आह्वान करते हुए लोगों को कांग्रेस की शहीद मीनार मैदान रैली में भाग लेने का आह्वान किया है। तृणमूल पर ‘पैसे के लालच देकर विधायकों को खरीदने’ का भी आरोप लगा है। शहीद मीनार मैदान में रैली के लिए पूर्व विधायक असित मित्रा की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। मुख्य सलाहकार राज्य सभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य है। समिति में प्रांतीय कांग्रेस नेताओं के अतिरिक्त कलकत्ता तथा आसपास के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों को रखा गया है।