Uttar Pradesh News सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजाबाद महानगर द्वारा लगाए गए रानी लक्ष्मी बाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश
फिरोजाबाद का समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह प्लेटिनम एकेडमी में संपन्न हुआ।29 मई से 4 जून तक लगाए छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में फिरोजाबाद महानगर के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस शिविर में छात्राओं ने आत्म रक्षा,मेंहदी,सिलाई, नृत्य,ब्यूटीशियन,इंग्लिश स्पीकिंग जैसे कई कोर्सो के गुण सीखे।शिविर के समापन में अतिथियों द्वारा प्रतिभाग एवम गुणों की बारीकियां सिखाने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर शिविर में सिखाई गए कई कोर्सों के बारे में बताया।कार्यक्रम की कार्यक्रम संयोजक कु० मीनू शर्मा जी ने कहा की शिविर की भूमिका विस्तार सहित बताई और सभी छात्राओं को शिविर में आने पर धन्यवाद किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा०शिखा जैन ने कहा की विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाए गए ऐसे शिविर हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
परिषद हमेशा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करता रहता है जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते है।विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र जी ने सभी छात्राओं को शिविर की विशेषताओं के बारे में बताया कहा की शिविर हमारे अंदर छिपी हुई कला को बाहर लाने के लिए लगाया जाता है आत्म रक्षा, मेंहदी,सिलाई एवम अन्य अन्य विषयों में हम अपनी गुणवत्ता कैसे निखार सकते है यह शिविर में भी सिखाया जाता है।शिविर समापन के अंतिम सत्र में छात्राओं ने नृत्य, सेल्फ डिफेंस जैसे सीखे हुए गुणों का सांस्कृतिक कार्यक्रमो के रूप में सभी लोगो के समक्ष प्रस्तुत की। रानी लक्ष्मी बाई शिविर समापन में पुरस्कार वितरण समारोह में महानगर अध्यक्ष अनिल सागर जी, महानगर सह मंत्री महिमा अग्रवाल जी,महानगर विस्तारक आकाश पाल जी,प्रान्त राष्ट्रीय छात्रशक्ति सह सयोजक आदर्श भारद्वाज जी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया जी, संजीव, रक्षा, रीनू,सलोनी, सिम्मी, कामिनी, खुशी, बबिता, मीनू, शिवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।