
रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
सिमरिया झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास से मिला। प्रतिनिधिमंडल में छात्र नेता कैलाश कुमार महतो, सुरेश महतो और महावीर महतो शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में झारखंड सरकार द्वारा नियोजन नीति का विरोध किया गया तथा 9 जून को संध्या में मशाल जुलूस तथा 10 और 11 जून को चतरा बंद करने की सूचना दी। नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार नियोजन नीति में छल करके झारखंड वासियों को रोजगार से दूर कर रही है जिसका विरोध किया जाएगा। झारखंड सरकार की साठ चालीस की नीति नहीं चलेगी। सरकार को तृतीय व चतुर्थ वर्ग के नियुक्तियों में हर हाल में 80 प्रतिशत आरक्षण देना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों को ढोल बाजे और सखुआ के पत्तों के साथ जुलूस निकाला जाएगा और संपूर्ण जिले को बंद कर दिया जाएगा। छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती लगातार आंदोलन जारी रहेगा।