झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News दो सप्ताह से धरना पर बैठे रैयतों से नहीं मिलने आए अधिकारी, रोष

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

 सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव के रैयत पिछले दो सप्ताह से मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए है। 14वें दिन बीतने के बावजूद प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारी किसानों से मुलाकात करने और उनकी मांगों पर समझौता करने धरना स्थल नही पहुंचे है। साथ ही किसानों की स्थिति को जानने की भी कोशिश नहीं कर रहे है। जिससे किसानों में भारी रोष है। किसानों का आक्रोश दिन प्रतिदिन प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है। यहां के किसान गांव से होकर गुजर रही शिवपुर कठौतिया न्यू बीजी रेल लाइन में जा रहे जमीन की मुआवजा भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठे है। यह धरना भाकपा अंचल परिषद सिमरिया के नेतृत्व में शिवपुर कठौतिया रेल लाइन किसान संघर्ष समिति के द्वारा किया जा रहा है। धरना पर बैठे प्रभावित किसान गैरमजरूआ खास बंदोबस्त, भूदान जमीन को रैयती मान्यता देते हुए मुआवजा भुगतान करने, मकान और संरचना का सर्वे कर भुगतान कराने की मांग कर रहे है। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा रैयती देने के लिए दिये गये सारी अहर्ता पुरी करने के बाद भी मान्यता नही देना किसानो के साथ छलावा किया जा रहा है। साथ ही जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जो कि होने नही देंगे। जबतक जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक धरना स्थल पर बैठकर आंदोलन शांतिपूर्ण चलता रहेगा। धरना में भाकपा अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, मोती दांगी, अर्जुन कुमार, नरेश कुशवाहा, नर्मदेश्वर सिंह, गणेश दांगी, प्रवील प्रसाद, गंगा दांगी, राजेंद्र दांगी, निंदेश्वर दांगी, शंकर दांगी, सरयू दांगी, बिजली राम, बढन दांगी, विदेशी दांगी, शिवकुमार दांगी, इजहार मियां, गेंदों राणा, पुरन दांगी, जहुर मियां, प्रयाग दांगी, महेंद्र वर्मा, जैनुल मियां, प्रीतम दांगी, सहित किसान संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button