Rajasthan News सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के द्वारा वेटेनरिज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
सीकर रोड़ बड़पीपली स्टैंड स्तिथ शर्मा होटल में आयोजित इस स्नेह मिलन समारोह में सैकड़ों वेटनरी डॉक्टर्स एवं एम.आर.,केमिस्ट और मेडिकल स्टोर्स चलाने वाले व्यापारियों ने इस स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र जी लाम्बा पी.सी.सी सदस्य एवं चौमू नगरपालिका पार्षद एवं श्रीमान शैलेंद्र चौधरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका चोमू रहे। कम्पनी के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने सभी का तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मान एवं स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में इस स्नेह मिलन समारोह के आयोजन के लिए कम्पनी के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी एवं कम्पनी की अपार सफलता के लिए अपनी तरफ से सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी।
कम्पनी के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने कम्पनी के द्वारा बनाए गए मोबाइल एप, अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी देते हुए कम्पनी के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्य और योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही ऑनलाइन के विरुद्ध अपनी मुहिम के बारे में सभी को बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ती हुई बेरोजगारी को रोकने के लिए कम्पनी की तरफ से हर संभव प्रयास करेगी एवं बेरोजगार युवक युवतियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करेगी। कम्पनी मेडिकल क्षेत्र के अलावा एफ.एम.सी.जी.रीयल एस्टेट एवं एजुकेशन एवं अन्य सभी क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। कम्पनी के डायरेक्टर द्वारा समस्त अतिथियों के लिए लॉन्ग ड्राइव रेस्टोरेंट में रात्रि भोजन की व्यव्स्था भी की गया।