पंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Punjab News कल 4 जून 2023 को संत सम्राट शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहब जी का 625वां जन्म दिवस

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब

कल 4 जून 2023 को संत सम्राट शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहब जी का 625वां जन्म दिवस NKKS ज्ञान सभा, MCM द्वारा आऔर कई संगठनो और सर्व समाज के साथ मिल कर बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जिसमें सद्गुरु कबीर साहब के जीवन एवं उनके मार्ग के बारे समानीय एडवोकेट विक्रम लंकेश,यश आज़ाद,सोनू मौर्य आदि साथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए और कई दोहे भी सुने गए जैसे परहरि काम राम कह बौरे, सुन सिख बंधु मोरी । हरि को नाम अभय पद दाता , कहें कबीरा कोरी ।।

हरि को नाँव-अभै-पद दाता कहै कबीरा कोरी।

मौजूदा साथी कमल कोरी राष्ट्रीय अध्यक्ष NKKS,विक्रम लंकेश पंजाब अध्यक्ष(आल बार एसोसिएशन), यश आज़ाद,सोनू मौर्य चेयरमैन MCM अश्वनी सरंजन,सोनू कोरी(जिला अध्यक्ष nkks), जग्राम भीम कोरी, सिकंदर, इंद्रजीत कोरी(nkks सचिव), काका कोरी, शिव कोरी, उमेश, साहिल गोत्म, सनी नंदा,बौबी गिल अध्यक्ष MCM,ललित गोत्म, सम्राट,गुरदयाल कोरी,प्रदीप आदि।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button