ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News  5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली का राज्य सम्मान समारोह उज्जैन में हुआ संपन्न।

रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश

 उज्जैन :  5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा राज्य सम्मान समारोह कार्यक्रम राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके शुरू किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला के द्वारा सम्मान किया गया और, मुख्य अतिथि मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश और राजेंद्र जी जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन मैं बड़े ही उत्साह और विस्तृत रूप से मनाया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ आर ,बी ,सिंह, मध्य प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र जी अग्रवाल मंदसौर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आर,सी ठाकुर।
कुशाल सिंह पुरोहित प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रतलाम, सुमित्रा जी पवार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष इंदौर, सोनिया वाकुल कर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जबलपुर, उज्जैन संभाग अध्यक्ष बाबूलाल जी कुमावत ,। भोपाल संभाग अध्यक्ष प्रगति श्रीवास्तव, संभागीय अध्यक्ष जबलपुर श्री भूपेंद्र राज, सहित मध्य प्रदेश के सभी संभागी और जिला अध्यक्ष, मध्य प्रदेश की नेशनल मीडिया फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रह ही ।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक पत्रकार, साहित्यकार, कवि, लेखक ,और समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। जिनका नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही नेशनल मीडिया फाउंडेशन के भोपाल से पवन सेन ,संवाददाता रजनी सिंह राजपूत ,उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष दिनेश बगाना, जिला महामंत्री प्रदीप पांचाल सचिव, सहित उज्जैन जिले की पूरी टीम, और महिदपुर से नेशनल मीडिया फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वहां पर उपस्थित अनेक वक्ताओं ने विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि । वर्तमान में हमें पर्यावरण की रक्षा करना बहुत ही जरूरी हो गई हैं। अगर हमें इस दुनिया को सुरक्षित रखना है ।तो इसमें पर्यावरण की मुख्य भूमिका है, पर्यावरण अगर सुरक्षित हैं। तो सभी सुरक्षित हैं। अन्यथा संभव नहीं है। इसलिए हमें वृक्षारोपण करके उनकी सुरक्षा करना जरूरी हैं। इसके साथ ही जिस कारण से पर्यावरण दूषित होता है, उन कारणों का निवारण करना भी हमारा कर्तव्य हैं। इस विषय में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन के हेमंत तिवारी ,,,,ने विशेष आग्रह करते हुए सभी के सहयोग की अपेक्षा की। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में पुरातत्व को लेकर 2000 से 2500 ,वर्ष पुराने तक के सिक्के की प्रदर्शनी भी भारत की धरोहर के रूप में वहां प्रदर्शित की गई। इस कार्यक्रम के अंतिम में , उज्जैन संभाग अध्यक्ष बाबूलाल जी कुमावत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।इस कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भोजन ग्रहण किया । फिर सभी ने अपने स्थान को प्रस्थान किया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button