Madhya Pradesh News विश्व पर्यावरण दिवस पर एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर पर बच्चों ने संकल्प के साथ ट्रेन हादसे के सभी पीड़ितों को दि श्रद्धाजलि”

रिपोर्टर आशिक अली उज्जैन मध्य प्रदेश
विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है इसकी शुरुआत 1972 से हुई। पर्यावरण दिवस सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने का एक वैश्विक मंच है। इस संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 150 से अधिक देश भाग लेते है।
इसी थीम और जागरूकता को प्रेरित करने के लिए एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा संस्थान पर एक प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी । और दुनिया भर मे पर्यावरण मे आ रही समस्याओं का समाधान कैसे खोजे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, धोक होल इफेक्ट, ग्रीन हाऊस पर्यावरण प्रदुषण जागरूकता का संदेश दिया ।
उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर . हमारे देश मे उडीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना मे अपनी जान गंवाने वाले भारत देश के नागरिकों को हर एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेन्टर पर आत्मिय श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया
इस अवसर पर अतिथि के रूप मे जावेद डिप्टी , () युवा संत आचार्य काजी डॉ शमीम गजाली – चिश्ती , रेहान खान , वंशिका परमार संस्था की प्रबंधक फरहानाज़ खान और गुलनाज खान समस्त विद्यार्थियों के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।