ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
Rajasthan News विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण .

रिपोर्टर गोवर्धन सिंह झालावार राजस्थान
बालिका शिक्षा संस्था Educate Girls NGO जिला झालावाड़ ब्लाक डग क्लस्टर कीटिया के फिल्ड कोआर्डिनेटर श्री गोकुल सिंह व स्वयं सेवक टीम बालिका श्री अंश निगम द्वारा श्री माता महालक्ष्मी नृसिंह मंदिर परिसर गंगधार काली सिंध नदी तट पर पीपल के पौधे का पौधारोपण कर ट्री गार्ड सहित किया गया . इस अवसर पर श्री दशरथ नन्दन पाण्डेय अध्यक्ष भारत मिशन सौ करोड़ वृक्ष उपस्थित रहे . श्री गोकुल सिंह जी द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से बालिका शिक्षा समुदाय जागरूकता अभियान के रूप में चलाया जाकर बालिका शिक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाने का सन्देश दिया गया .