Jharkhand News डीसी ने किया ऊर्जा रथ को रवाना

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को ऊर्जा रथ को रवाना किया। ऊर्जा रथ बिजली विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसे ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम) का नाम दिया गया है। 31 दिसंबर तक बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर जुर्माना (ब्याज) की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। राशि का भुगतान किस्तों में भी किया जा सकता है। प्रत्येक किस्त बकाया बिजली बिल का न्यूनतम 20 फीसदी होगी। ऊर्जा रथ गावों में जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देगा। रवाना किए जाने के अवसर पर डीसी ने कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। इसका लाभ ग्रामीण व शहरी घरेलू उपभोक्ता (अधिकतम पांच किलोवाट लोड) ले सकते हैं। विवादित राशि वाले बिल का भी भुगतान इस योजना से किया जा सकता है।इसके लिए बकाएदारों को हलफनामा देना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता निकट के बिजली बिभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।