Jharkhand News काशिफ मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर का उद्घाटन
क़िस्तों पर उपलब्ध है मोबाईल और इलेक्ट्रॉनिक समान: काशिफ

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा। सिमरिया सुभाष चौक के टंडवा रोड स्थित प्रियंका स्वीट्स के निकट सोमवार को काशिफ मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर श्री चंद्रा ने प्रतिष्ठान को पुष्पित पल्लवित होने की कामना की और कहा कि चौक पर क़िस्त पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की उपलब्धता नहीं थी। जिससे गरीब परिवार के लोग इलेक्ट्रॉनिक्स समान का लाभ नहीं उठा पाते थे। अब क़िस्त पर लेकर लोग इसका लाभ उठा पाएंगे। जबकि प्रतिष्ठान के संचालक मो. काशिफ ने बताया कि हमारे यहां क़िस्त पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स समान सभी उपलब्ध है। चौक पर अन्य दुकानों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिसको देखते हुए यह सेंटर खोला गया। ग्राहकों को कम राशि के क़िस्त एवं उचित दर पर सभी समान दिया जाएगा। जिससे हर घर में इलेक्ट्रॉनिक्स समान वासिंग मशीन, कूलर, फ्रिज, आयरन, पंखा या अन्य जरूरतें पूरी होगी और लोग इसका लाभ उठा पाएंगे। मौके पर गुड्डू आलम, मो. फारूक अंसारी, मो. एनुल हक, अख्तर हुसैन, मो. इरफ़ान, मो. नासिर, विशाल यादव, अशद खान, मो. अयान, मो. वामिक रजा, मो. रेयान, मो. अली, ओजैर आलम, जमशेद आलम, मो. फिरोज के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।