Jharkhand News एयरपोर्ट जैसा होगा धनबाद रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान तैयार

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रुप में मशहूर शहर धनबाद को एयरपोर्ट तो नहीं मिला हां बदले में एयरपोर्ट की तर्ज पर धनबाद रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. इस बाबत प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. मास्टर प्लान में स्टेशन बिल्डिंग के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन तैयार किये गये हैं. इनमें से किसी एक डिजाइन पर धनबाद स्टेशन का विकास होगा. नये प्लान के तहत सर्कुलेटिंग एरिया का स्टेशन रोड तक विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा स्टेशन की बिल्डिंग व अंदर के भवनों का लुक भी बदलेगा. हर प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सब-वे बनाये जायेंगे. दक्षिणी छोर पर 13 मीटर चौड़ा नया राेड अंडरब्रिज बनाया जायेगा. इसका निर्माण दक्षिणी छोर के स्टेशन के पार्किंग से रेलवे इंस्टीट्यूट काॅलोनी को जोड़ने वाली सड़क तक होगा. पुराना बाजार से सटे रेलवे यार्ड के पास से बनने वाले भूमिगत मार्ग से छोटी-बड़ी गाड़ियां, स्टेशन से सीधे रेलवे इंस्टीट़्यूट रोड की ओर आ-जा सकेंगी.
नये स्टेशन भवन का निर्माण और सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार से रांगाटांड़ रेलवे काॅलोनी