Jharkhand News शगुन में एक रुपए और एक नारियल लेकर रचाई शादी, धनबाद के आकाश ने समाज के लिए पेश की मिसाल दहेज कुप्रथा समाज के लिए अभिशाप है.

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
इस पर पूर्ण पाबंदी लगाने की जरूरत है, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है और बेटे-बेटी में भेदभाव खत्म किया जा सकता है. ऐसी पहल धनबाद के एक युवक ने की है जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है धनबाद के भूली ए ब्लॉक निवासी युवक ने दहेजमुक्त शादी रचा कर समाज में मिसाल पेश की है.
धनबाद : बेटे की शादी पर दहेज लेना हर वर्ग के लिए आज एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. मनचाहे दहेज की ख्वाहिश पूरी नहीं होने पर बेटियों की ससुरालवाले जान लेने से भी नही चूकते हैं, लेकिन इन सबसे इतर धनबाद के एक युवक ने दहेजमुक्त शादी कर समाज में एक मिसाल पेश की है. उसकी इस पहल की चर्चा जिलेभर में हो रही है. सभी उसकी इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. शगुन में एक रुपए और एक नारियल लेकर रचाई शादीः दुल्हन ही दहेज है यह बात धनबाद के भूली ए ब्लॉक के रहनेवाले आकाश बाल्मीकि और उसके पिता राजू बाल्मीकि ने इसे साबित कर दिखाया है. आकाश ने आदर्श विवाह कर समाज को एक बेहतर संदेश देने का काम किया हैl