झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News धनबाद शहर में प्रदूषण मापक यंत्र लगाने का काम पूरा, हर घंटे मिलेगी जानकारी

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : शहर में प्रदूषण का स्तर जानने के लिए प्रदूषण मापक यंत्र लगाने का काम पूरा हो गया है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार है. प्रदूषण का स्तर बताने वाला डिस्प्ले बोर्ड विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को चालू हो जाएगा. नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. डिस्प्ले बोर्ड गोल्फ ग्राउंड, नया बाजार, आईएसएम गेट, बिरसा मुंडा पार्क व नगर निगम कार्यालय गेट के पास लगाए गए हैं. शहर के किन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और किस समय कम रहता है, इसकी जानकारी हर घंटे कंट्रोल रूम के जरिए लोगों को पता चल जाएगी. आम लोग भी डिस्प्ले बोर्ड पर हवा में प्रदूषण के स्तर को देख पाएंगे. कंट्रोल रूम का सर्वर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से भी जुड़ेगा.