Uttar Pradesh News चोरी के 22 मोबाइल सहित शातिर गैंग के 5 सदस्य गोविंदनगर पुलिस ने किए गिरफ्तार–

रिपोर्टर कलीम अंसारी मथुरा उत्तर प्रदेश
प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.06.2023 को चौकी प्रभारी डीग गेट चमन कुमार शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 05 अभि0गण को अमर नाथ मोड से करीब 15-20 कदम अमर नाथ स्कूल की तरफ, थाना गोविन्दनगर से किए गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी के 22 मोबाइल बरामद किये गये। बरामद चोरी के मोबाइलों के सम्बन्ध में जनपद के व अन्य जनपद के थानों से जानकारी की जा रही है । अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
चाँदबाबू उर्फ घंसी बाबा पुत्र घोसी निवासी अनारगली मनोहरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा
रोहित पुत्र अनिल निवासी बडा मौहल्ला मनोहरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा
फईम उर्फ हनुमान पुत्र चाँद खाँ निवासी धूलियागंज मटियागेट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
मौसिम उर्फ मधुआ पुत्र युनूस निवासी खारी कुआ मनोहरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा
नासिर पुत्र कय्यूम निवासी खारी कुआ मनोहरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा




Subscribe to my channel