उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News वनविभाग क़े अधिकारी व कर्मचारियों ने सभी नियम क़ानून का पालन न करकें अपनी मन मर्जी से बिना परमिशन क़े पेड़ काटे जा रहें हैं

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में वनविभाग क़े अधिकारी व कर्मचारियों ने सभी नियम क़ानून का पालन न करकें अपनी मन मर्जी से बिना परमिशन क़े पेड़ काटे जा रहें हैं और बिना परमिशन क़े पेड़ कटे हुऐ! आरा मशीन वाले भी खुले आम खरीद रहें हैं नं शासन और नं प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही ने में सक्षम नहीं हैं यदि इसी प्रकार से पेड़ कटते रहें तो एक दिन पेड़ दिखाई नहीं देंगे! एक तरफ वृक्ष लगाने का सन्देश दिया जाता हैं और दूसरी तरफ बिना परमिशन क़े पेड़ काटे जाते हैं जिससे पर्यावरण में भी कमी आ रही हैं 1927 में पेड़ नं काटने का अधिनियम 68 लागू किया गया था

जिसके तहत जो भी वियक्ति बिना परमिशन क़े पेड़ काटता हैं तो उस पर 68 क़े तहत मुकदमा होगा! परन्तु आज इस अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा हैं पेड़ क़े काटने से वायु भी दूषित हो रही हैं जिसके कारण अनेक बीमारियां फेल रही हैं

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button