ब्रेकिंग न्यूज़
कलेक्टर श्री तिवारी ने की स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा*

कलेक्टर श्री तिवारी ने की स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा*
लापरवाही बरतने और निष्क्रियता पर 5 आशा कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने और दो एएनएम की 2-2 वेतन वृद्धि रोकने कलेक्टर ने दिए निर्देश*कटनी।कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने गुरुवार को स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान मैदानी स्तर पर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 मातृ मृत्यु के मामलों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री तिवारी ने पोषण, टीकाकरण और गृह भेंट कार्य में लापरवाही बरतने और निष्क्रियता पर 5 आशा कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने और कोताही बरतने पर दो एएनएम की 2-2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण सुश्री वनश्री कुर्वेती सहित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों की मौजूदगी रही।





Subscribe to my channel