Uttarakhand News पौड़ी जनपद के गहड गांव के पास एक एल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
पौड़ी : जनपद पुलिश को मे सूचना मिली की बुआखाल से आगे कोटद्वार रोड पर गहड गांव के पास एक एल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक से नीचे गिर गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंचे तो मौके पर उक्त वाहन संख्या UK07BA-2335 (एल्टो कार) सडक से 40 फीट नीचे गिरकर नीचे वाली सडक पर पडी है। जिसमे एक व्यक्ति विक्रम सिह पुत्र शौकार सिह निवासी ग्राम निसणी पट्टी पैडुलस्यूं पौडी गढवाल उम्र 35 वर्ष (वाहन चालक) था जानकारी करने पर उक्त वाहन चालक गांव से पौडी जा रहा था ।
उक्त घायल चालक को रेस्क्यू कर गाडी से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल पौडी लाया गया है। थानाध्यक्ष पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है और उसका जिला अस्पताल पौड़ी में इलाज किया जा रहा है।



Subscribe to my channel