उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Uttarakhand News बिजनौर (उ0प्र0) के गुमशुदा रोते बिलखते बच्चे को पौड़ीपुलिस द्वारा चंद घण्टों में मिलाया परिजनों से जिगर के टुकड़े को अपने पास पाकर परिजन हुये गदगद

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम कोटद्वार को सिद्धबली मन्दिर मुख्य गेट पर एक रोता बिलखता हुआ बच्चा मिला बच्चे को अपने पन का एहसास दिलाकर पूछताछ की गयी तो बच्चे द्वारा बताया गया कि वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया है एएचटीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आस-पास के क्षेत्रों बालक के माता-पिता की ढ़ूढ़खोज की गयी। तत्पश्चात कड़ी मेहनत से बालक के माता-पिता को ढूंढ लिया गया। बालक जतिन (उम्र-05 वर्ष) पुत्र आनंद, माता का नाम छाया, निवासी- टांडा माई दास, नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उ0प्र0) को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



Subscribe to my channel