
रिपोर्टर सतीश कुमार जालंधर पंजाब
जलंघर 30/05/2023 को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कपूर पिंड गांव में ECO क्लब के life अभियान के तहत गांव में छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की रैली निकाली गई, जिसका विषय प्रदूषण कम करना और पर्यावरण बचाना था।यह रैली स्कूल की सभी शिक्षिकाओं की देखरेख में प्रिंसिपल लवलीन कौर व पूरे स्टाफ सदस्यों द्वारा निकाली गई वातावरण खुसआल और खूबसूरत बनाओ !