झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News   पत्रकार सुरक्षा के लिए पत्रकारों को मजबूती से एक दूसरे का साथ देना होगा – मुख्तार अहमद कानूनी सलाहकार की टीम बनाकर अंतिम लडाई लड़ेंगे

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड

झरिया  कोयलांचल समेत देशभर में आये दिनों हो रहे पत्रकारों पर हमला को लेकर सरकार की पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। प्रत्येक दिन किसी न किसी पत्रकार पर जानलेवा हमला हो रहा है। इस तरह के मामलों में सरकारी अधिकारियों की उदासीनता के कारण ही बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं । यह समस्या आज के दौर में पत्रकारों के विरुद्ध विकराल रूप लेती जा रही है। ताजा आंकड़े की जानकारी से मालूम होता है कि पत्रकारों पर हमलों और हत्याओं के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस दौरान मीडिया की स्वतंत्रता का हनन और पत्रकारों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमलों को लेकर कोलांचल पत्रकार कलयाण सिमिति ट्रस्ट कानूनी सलाहकार की टीम बनाकर अंतिम लडाई तक साथ देने का कार्य करेगी। उक्त बातें कोलांचल पत्रकार कलयाण समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद ने कहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लगातार हिंसा के शिकार हो रहे हैं और उनकी मनचाहे ढंग से गुप्त निगरानी की जा रही है। पत्रकारों पर इन हमलों के लिए अकसर कोई जवाबदेही नहीं होती है, जबकि पत्रकारों के खिलाफ पुलिस या सुरक्षा बलों के लोग या राजनेता षड्यंत्रपूर्वक हिंसा करने तथा उनके बातो को दबाने का कार्य करते हैं। ऐसे में मजबूती के साथ पहले से ही सभी पत्रकारों को एकजुट होकर तैयार रहना होगा । श्री अहमद ने कहा की इस समय स्वतंत्र पत्रकारिता गम्भीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकारिता के माध्यम से जीविका चलाने में मुश्किलें हो रही हैं, क्योंकि सत्ताधारी लोग कठिन कानूनों को ज़बरदस्ती थोप रहे हैं। ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए जगह जगह बैठक कर पत्रकार की समस्या से अवगत कराना होना। कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति ट्रस्ट के द्वारा राज्य स्तर से लेकर, जिला, प्रखण्ड, थाना, ओपी तक सभी पत्रकार संगठनो को एक पैनल पर लाने का कार्य किया जाएगा, ताकि पत्रकार को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराया जा सके। जरूरत पड़े तो सभी पत्रकार संगठनो तथा पत्रकारों के आपसी सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button