झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jammu & Kashmir News   कुपवाड़ा में प्रमुख मदरसे के खंड भीषण अग्नि दुर्घटना में जल कर राख पुस्तकालय में 3500 से अधिक पुस्तकें जली हुई संपत्तियों के बीच

रिपोर्टर आसिफ अहमद बारामूला जम्मू /कश्मीर

 कुपवाड़ा, 27 मई (भाषा) उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चंडीगाम लोलाब इलाके में आज सुबह भीषण आग लगने से एक प्रमुख मदरसे के कई खंड जल कर राख हो गये। जीएनएस तक रिपोर्ट पहुंची कि दार-उल-उलूम खैर-उद-दरीन चंदिगम लोलाब में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें इमारत के एक बड़े हिस्से में फैल गईं। एफएंडईएस विभाग, पुरुषों और मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव अभियान शुरू किया। उग्र लपटें हालांकि फैलती रहीं और इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, इसने मदरसे की अन्य संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाने के अलावा आवासीय क्वार्टर और पुस्तकालय को पहले ही राख कर दिया था। इस दुखद आग हादसे ने स्थानीय लोगों के बीच सदमे की लहरें भेज दीं, जो घटना स्थल पर रोते और विलाप करते देखे गए।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button