Jharkhand News झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले में आज दो नाबालिग बाइक चोर मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले गिरोह को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग को बाइक के साथ पकड़ा गया है। इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने 27 मई को प्रेसवार्ता कर बताया कि 26 मई की दोपहर को शहर के मेट्रोस गली में तीन नाबालिग बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहें थे। इसी बीच बाइक मालिक पहुंचने से दो नाबालिग मौके पर से भाग निकला जबकि एक नाबालिग को पकड़ लिया गया। मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस वहां पहुंची और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछताछ की। धराए नाबालिग ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने एक और नाबालिग को गिरफ्तार किया। दोनों नाबालिग शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम भी बताया। मास्टरमाइंड की जानकारी मिलने के बाद पुलिस झगरी पहुंची और नाबालिग के बताये गये स्थान पर छापामारी कर करीब आधा दर्जन चोरी की बाइक और इसके पार्ट्स को बरामद किया गया। वहीं गिरोह का मास्टरमाइंड भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए नबालिगों के पास से एक मास्टर चाभी भी बरामद हुआ है। जिससे हर बाइक की लॉक को बड़े ही आसानी से खोला जा सकता है। डीएसपी ने बताया कि बाइक चोरी के मास्टरमाइंड को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मौके पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी मौजूद थे।