ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहरियाणा

Haryana News सैनी सभा नारनौल की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

सभा द्वारा दी जाने वाली बेसहारा व विधवा पेंशन में 2400 प्रतिवर्ष वृद्धि एवं विवाह, पुत्र जन्मोत्सव तथा गृह प्रवेश के अवसर पर किन्नर समाज को दी जाने वाली भेंट राशि 1100 रू निश्चित की खबरची 

नारनौल  शहर की अग्रणी संस्था सैनी सभा (रजि0) नारनौल के चुनाव गत 21 मई को संपन्न हुआ उसके उपरांत कल देर सायं न्यू सैनी धर्मशाला रेवाडी रोड पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम 155 काॅलेजियम सदस्यों को शपथ दिलाई गई इसी क्रम को जारी रखते हुए नवनियुक्त प्रधान बिशन सैनी, उपप्रधान रोहतास सैनी, महासचिव निहाल सैनी, सचिव भारत सैनी, कोषाध्यक्ष बलवंत सैनी सभा को चुनाव अधिकारी मुकेश सैनी ने शपथ दिलवाई तत्पश्चात् सभा के प्रधान बिशन सैनी ने कार्यकारिणी के लिए निम्न 16 सदस्यों का नामांकन किया रामनिवास सैनी (सम्पत्ति प्रबंधन सहसचिव), रामनरेश उर्फ भीम (सूूचना व सम्पर्क सहसचिव), नरेश कुमार कोजिन्दा (प्रचार सहसचिव), सुमन सैनी धर्मपत्नी गणेश सैनी (शिक्षा सलाहकार), कृष्ण कुमार एडवोकेट (विघि सलाहकार), अरूण सैनी (सदस्य), कैप्टन हरीश सैनी (सदस्य), राजकुमार सैनी निवाजनगर

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button