झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News जोगता थानांतर्गत हत्यार के बल पर पति को बंधक बनाकर युवति से किया गया गैंगरेप युवति ने थाने में दी लिखित आवेदन

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : जोगता थानान्तर्गत जोगता से बड़ी खबर आ रही है कि पति को बंधक बनाकर युवति से गैंगरेप किया गया युवति ने थाने में लिखित आवेदन दी है कि मेरे साथ विकाश सिंह पिता दीनानाथ सिंह, राहुल चौहान पिता सदेस चौहान नुर आलम पिता सलीम मियां और अन्य ने हत्यार के बल पर मेरे पति को बंधक बनाकर मेरे साथ जबरन संबंध बनाया युवति ने लिखित आवेदन में बताया कि समय करीब 9:30 बजे रात को विकास सिंह ने मेरे पति को अपने फोन नंबर से फोन करके अपना आवास सिजुआ बुलाया मैं वहाँ पहुची तो देखी कि वहाँ पर विकास सिंह नुर आलम राहुल चौहान और अन्य 4, 5 लोग थे वहाँ पर विकास सिंह ने मुझे और मेरे पति को धमकी देते हुए कहा कि तुमलोगों को झूठा देहब्यापर केस में फसवा देंगे नही तो मुझे 50000 हजार रुपये रंगदारी देना होगा !