झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News सर्किट हाउस धनबाद में झारखंड आंदोलनकारी मान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
सर्किट हाउस धनबाद में झारखंड आंदोलनकारी मान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक माननीय मथुरा प्रसाद महतो जी, जिलाअध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम जी बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल भाई जी, उपस्थित हुए,जिसमे रंजीत महतो,किशोर किस्कू,कालीचरण महतो,शत्रुघन महतो,केवल महतो,लालमणि महतो,दुलाल चंद्र बाउरी,हराधन मोदक,नकुल हेंब्रम,माणिक चंद्र डे,शिवचरण महतो,कृष्ण महतो एवं अजय सिंह आदि आंदोलनकारियों को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।