उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Uttar Pradesh News घाटमपुर में नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष सहित 24 सभासदों ने ली शपथ

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तरप्रदेश
कानपुर स॓बाददाता घाटमपुर नगरपालिका में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम समेत 25 सभासदों में एक अनुपस्थिति 24, ने अपने पद की सपथ ली वहीं सभासद अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पद की शपथ अपनी मातृभाषा संस्कृति में लेने का मन बनाया था जिसकी जानकारी उन्होंने एक दिन पहले ही अधिकारियों को दीं थी उन्होंने अधिकारियों को व्हाइट सप के जरिए भी जानकारी भेजी थी शपथ लेने पहुंचे तों अधिकारियों ने उन्हें संस्कृति में शपथ नहीं लेने दी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जानकारी हैं सभासदों को नियमावली के आधार पर शपथ दिलाई जाएगी !