Jharkhand News कतरास बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का डंडा

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
कतरास नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गई है। निगम क्षेत्रो में अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है।कतरास सब्जी पट्टी में दुसरे दिन निगम अधिकारी पहुचे।निगम अधिकारी द्वारा अतिक्रमण किये दुकानो पर बुलडोजर चला अतिक्रमण से मुक्त किया।सड़क किनारे दुकान सहित बोर्ड को बुलडोजर से नष्ट कर दिया।साथ ही चालान भी काटा।वही निगम की कार्रवाई से दुकानदारो में रोस देखा गया ,भारी संख्या में दुकानदार मौके पर जमा हो गए।दुकानदारो के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। वही कतरास निगम प्रबंधक मो0 सब्बीर ने कहा कि सभी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को पूर्व में ही सूचना दिय्य गया था कि अवैध दुकानो को सड़क किनारे से हटा लें।लेकिन दुकानो को नही हटाया गया। जिस कारण निगम खुद से अतिक्रमण मुक्त करते हुए फाइन काटा है।आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।