Madhya Pradesh News जिला अनूपपुर नगर परिषद डूमर कछार में शहीद राहुल प्रताप सिंह का शहादत दिवस मनाया गया

रिपोर्टर महेंद्र कुमार गुप्ता अनूपपुर मध्य प्रदेश
आज दिनांक 25 5 2023 को नगर परिषद डूमर कछार में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद राहुल प्रताप सिंह का शहादत दिवस मनाया गया नगर परिषद डूमर कछार के निवासी जोकि झीरम घाटी छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में कार्यरत थे जो अपनी भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और शहीद हो गए यह घटना 25 5 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमलों में शहीद हो गए और हमारे नगर में मातम छा गई और नगर के लोग आज भी उस दिन को याद करके अपने नगर के लाल शहीद राहुल प्रताप सिंह जी याद करते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद के माननीय अध्यक्ष महोदय सुनील कुमार चौरसिया जी नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला जी माननीय निर्भय राव जी एवं परिषद के पार्षद गण निर्भय राव, राकेश दीवान, रीता पालीवाल, बिट्टू शर्मा चंदा देवी सरिता यादव जितेंद्र चौहान रंजीत वर्मा पार्वती गौड़ रवि सिंह विजेंद्र देवांगन कुमारी दिव्या मेहता एवं नगर वासियों की गरिमामई उपस्थिति में शहादत दिवस संपन्न हुआ