झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News भेलाटांड़ में टीएसएफ के दस दिवसीय समर केंप की शुरूआत

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड

टाटा भेलाटांड़ फुटबॉल मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा 10 दिवसीय समर केंप का आयोजन की गई। केंप में  3 सौ प्रतिभागी शामिल हुआ। टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के विभिन्न गांव सहित स्कूली बच्चो के लिए 3 प्रतिस्पर्धा रखी गई है। ये बच्चे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा फुटबॉल, आर्चरी, एथेलेटिक्स के गुढ़ सिखेंगे। सिनियर मैनेजर सह भेलाटांड़ कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी सुनील चौधरी ने विधिवत‌ केंप का उदघाटन किया। उन्होने कहा कि समर कैंप का मुख्य उदेश्य है बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उन्हे निखार प्रदान करना है। कैंप मे हिस्सा लेने वाले बच्चो को कंपनी की ओर से पौष्टिक अल्पाहार दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएसएफ के सिजुआ ग्रुप इंचार्ज विपीन चौधरी एवं संचालन संजय कुमार ने की। मौके पर राकोमयू के भेलाटांड़ कोलियरी के सचिव मेहमूद आलम, विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि मन्नु महतो, यूनियन नेता संजय सिंह, जावेद अंसारी, दिव्यज्योती पटनायक, रंजीत दसौंधी, विमल टुडू आदि मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button