
रिपोर्टर राकेश कुमार लुधियाना पंजाब
आज समराला में फूड सेफ्टी अधिकारी चरनजीत सिंह के नेतृत्व में फूड सेफ्टी सुरक्षा विभाग की टीम ने समराला में करियाना व हलवाई व खाने-पीने की दुकानों का औचक निरीक्षण कर मौके पर जाकर सैंपल लिए, जिनकी चलती टेस्टिंग वैन (फूड) सेफ्टी ऑन व्हील्स में किए गए परीक्षण के बाद) परीक्षण रिपोर्ट मौके पर दी गई।फूड सेफ्टी सुरक्षा विभाग का उद्देश्य खाद्य पदार्थों में मिलावट और हानिकारक तत्वों की जांच कर उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करना है।