अपराधउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News गांव में घरेलू आपसी संपति के बंटवारे में चलें लाठी डंडे कानून अपने हाथ में लेकर सगे मामा और उनका पुत्र ने बहन और भांजे को इतना मारा कि लहूलुहान कर दिया

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तरप्रदेश
कानपुर स॓बाददाता कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना सचेडी अंतर्गत दूल गांव में घरेलू आपसी संपति के बंटवारे में चलें लाठी डंडे कानून अपने हाथ में लेकर सगे मामा और उनका पुत्र ने बहन और भांजे को इतना मारा कि लहूलुहान कर दिया दो जगह से सर फट गया और गंभीर चोटे आई सूचना पर पहुंची 112 पुलिस और थाना सचेडी की पुलिस ने घायल व्यक्ति और महिला को उपचार के लिए भेजा सीएचसी बारासिरोही ज्यादा गंभीर चोटे होने के कारण सीएचसी से हैलट कानपुर रिफर कर दिया गया है पूरा मामला सचेडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दूल गांव का हैं


Subscribe to my channel