पंजाबब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
Punjab News सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कपूर पिंड डिस्टिक जालंधर भास्कर सरकार की ओर से बच्चों को साइंस सिटी कपूरथला 24 मई को टूर लगाया गया

रिपोर्टर सतीश कुमार जालंधर पंजाब
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कपूर पिंड डिस्टिक जालंधर भास्कर सरकार की ओर से बच्चों को साइंस सिटी कपूरथला 24 मई को टूर लगाया गया और स्कूल सिख्या विभाग पंजाब सरकार के हुक्म द्वारा प्रिंसिपल मैम लवलीन कौर ने बच्चों को रवाना किया और पूरे स्टाफ ने बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल की ओर इसी के साथ बच्चों को अच्छा ज्ञान देते हुए स्कूल के सभी स्टाफ के द्वारा बच्चों ने ज्ञान को प्राप्त करते हुए टूर का पूरा आनंद उठायास्कूल के विद्यार्थी और उनके माता-पिता की तरफ से स्कूल के सभी टीचर्स का धन्यवाद किया