Uttarakhand News रक्तसंबंधी कानून के उल्लंघन का आरोप प्रशासन के निर्देश पर डीएम ने बिठाई जांच
राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
पौड़ी जिला पंचायत पौड़ी की उपाध्यक्ष व दो तदर्थ जेई पर रक्त संबंधी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में शासन के निर्देश पर डीएम पौड़ी ने जांच बिठा दी है। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने सीडीओ को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत पौड़ी का विवादो से लंबा नाता नहीं टूट रहा है। वित्तीय अनियमितता को लेकर यहां के कई प्रकरणों की जांच चल रही है। जिला में वित्तीय अनियमितता, रक्त संबंधी कानून के उल्लंघन सहित कई आरोप लगाते हुए मार्च माह में जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शासन- प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। गौरव रावत ने डीएम पौड़ी, पंचायतीराज सचिव पंचायतीराज मंत्री व मुख्यमंत्री से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता करन रावत ने उक्त प्रकरण को उठाया था। अब शासन स्तर से प्रकरण की जांच के निर्देश डीएम पौड़ी को दिए गए हैं। जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने कहा कि वर्ष 2018 में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष के पति, जिला पंचायत पौड़ी में सेवारत तदर्थ जेई सुदर्शन सिंह रावत व आलोक रावत की पत्नियों ने मै. बुटोला इंटरप्राइजेस नामक फर्म तैयार की। उक्त फर्म के माध्यम से उन्होंने जिपं की निर्माण आपूर्ति एवं सेवाओं की निविदाओं के माध्यम से कई कार्य पाए। फर्म से अवैध लाभ भी पाया । यह रक्त संबंधी कानून का खुला उल्लंघन है



Subscribe to my channel