Madhya Pradesh News आवेदक के खाते से अज्ञात आरोपी द्वारा उड़ाये गये 73000 रूपये आवेदक के खाते में वापिस कराये गये

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया फरियादी राजा नामदेव उम्र 31 साल निवासी पाली ने सायबर सेल उमरिया में शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल कर कहा गया कि वह भोपाल से बात कर रहा है आपके घर में बच्चे का जन्म हुआ है जिसके संबंध में शासन की योजना के तहत आपको निर्धारित राशि दी जानी है आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें जिससे की योजना की राशि आपके बैंक खाते में जमा की जा सके और बातों ही बातों अज्ञात आरोपी द्वारा आवेदक से जानकारी लेकर , आवेदक के खाते से 77000/- रूपये उड़ा दिये गये । सायबर सेल द्वारा उक्त शिकायत के संबंध में पुलिस अधीक्षक उमरिया को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा सायबर सेल उमरिया को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , सायबर सेल द्वारा आवेदक के खाते से संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त कर, फ्राड राशि से संबंधित स्त्रोत खाते का पता कर उक्त राशि को होल्ड कराया गया एवं 73000/- रूपये आवेदक के खाते में वापिस कराई गये जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं उमरिया पुलिस के प्रति धन्याबाद ज्ञापित किया गया । आरोपी खाताधारक व फ्राड कॉल के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है मामले में उचित बैधानिक कार्यवाही की जावेगी जांच जारी है ।कार्यवाही में सायबर सेल में पदस्थ राजेश सौंधिया एवं संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रह.