Madhya Pradesh News भारतीय जनता पार्टी, जिला उज्जैन ग्रामीण की जिला कार्यसमिति बैठक बड़नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में संपन्न हुई।

रिपोर्टर हेमंत राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला ने स्वागत भाषण दिया व वरिष्ठ नेता श्री सत्यनारायण जटिया, प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह चौहान, जिला प्रभारी श्री विनोद शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों को मार्गदर्शीत किया।
इस दौरान निगम बोर्ड अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, पूर्व सहकारिता बैंक अध्यक्ष श्री किशन सिंह भटोल, प्रदेश कार्यसमिति द्वय श्री सतीश मालवीय, श्री शिवलाल बोराना, पूर्व विधायक श्री लालसिंह राणावत, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल धबाई, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, पूर्व विधायक श्री मुकेश पंड्या, पूर्व विधायक श्री नारायण परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अंतर सिंह देवड़ा, किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री दयाराम धाकड़, जिला महामंत्री श्री नहार सिंह पंवार, श्री धर्मेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी श्री संजय शर्मा मंचासिन रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री गणपत डाबी ने किया और आभार जिला उपाध्यक्ष श्री तेजसिंह राठौर ने किया ।