ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
Rajasthan News ग्राम पंचायत का नाम रोशन करने वाली 12 वी कक्षा विज्ञान वर्ग की छात्रा का किया सम्मान

रिपोर्टर सुमित कुमार बैरवा दौसा राजस्थान
ग्राम पंचायत केसरीसिंहपुरा में सरपंच निवास पर ग्राम पंचायत का नाम रोशन करने वाली 12 वी कक्षा विज्ञान वर्ग की छात्रा रजनी सैनी 98.40% व तन्नू सैनी 92.00% का सरपंच श्रीमती आनी देवी द्वारा मिठाई खिलाकर व उपहार देकर स्वागत किया गया साथ में बद्री प्रसाद सैनी पूर्व सरपंच, शिक्षक हरिमोहन ,लेखराज व्याख्याता ,मुरारीलाल सैनी ,कमल,ओमप्रकाश कुण्डारा जितेंद्र शर्मा,राधे सैनी महादेवपुरा ,मोहन लाल रजनी का पिताजी ,हरिराम तन्नू का पिताजी शामिल हुए सभी के चेहरे पर हंसी खुशी का माहोल रहा सभी ने बधाई दी