उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

Uttar Pradesh News परीक्षा परिणाम ही अभिभावक व विद्यालय का दर्पण होता है –

शिक्षा हमें अनुशासन व बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाती है -

ब्यूरो चीफ सुमित तिवारी जालौन उत्तरप्रदेश

माधौगढ़ जालौन  शुक्रवार को नगर मे संचालित लिटिल एंगिल पब्लिक स्कूल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल के मेधावियों छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव व सदर लेखपाल मंसूर खान उपस्थित रहें मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी ने किया सर्वप्रथम अतिथिओ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर और दीप प्रजुल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव व सदर लेखपाल मंसूर खान ने हाईस्कूल के मेधावियों छात्र / छात्राओं पल्लवी भदौरिया 88%,कृतिका गुप्ता 79.8%,आदर्श सिंह 79%,अनुभव सिंह 77%,रितिक गोस्वामी 76%,देवांश 76%,आर्यन योगी 75%,विनय यादव 70% अंक लाने वाले छात्र /छात्राओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया पुरुस्कार मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में परचम फहराने वाले मेधावियों को रोल मॉडल बनना है तो जीवन में शॉर्टकट नहीं, चुनौतीपूर्ण रास्ता अपनाना है। चुनौतियां व्यक्ति को मजबूत बनाती हैं, शॉर्टकट का रास्ता पतन की ओर ले जाता है।

शॉर्टकट से कभी ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचा जा सकता, इसलिए चुनौतीपूर्ण रास्ते को स्वीकार करते हुए जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। सैद्धांतिक व व्यावहारिक दोनों ज्ञान को जीवन का हिस्सा बनाकर आगे बढ़ें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति आगे बढ़ने का मौका देती है। अभी से तैयारी करें कि भविष्य को कैसे सजा व संवार सकते हैं और अन्य लोगों के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं।इसी क्रम मे सदर लेखपाल मंसूर खान ने कहा कि शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती है आप जितनी अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करोगे वो आपको बहुत आगे तक ले जाएगी और आप कामयाबी की उचाईयों को आराम से छू कर अपने माता पिता व देश का नाम का नाम रोशन कर सकते हो वरिष्ठ पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये छात्र/छात्राओं की सफलता के पीछे उनका कठोर परिश्रम तथा गुरुजनों का बहुत बड़ा त्याग व मेहनत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित ही नहीं करते अपितु छात्र/छात्राओं के मन में ईमानदारी,अनुशासन,राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर उनके अधिकार कर्तव्य एवं दायित्वों से सम्बन्धित चेतना जगाकर उनका मार्गदर्शन भी करते हैं। इसी मौके पर विद्यालय संरक्षक अजीत गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रबंधक अनामिका गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य सुनील शर्मा अध्यापक गण सुशील गुप्ता, सोनम तिवारी,मानवेन्द्र, अनिल पाण्डेय, विष्णु द्विवेदी,निधि सिंह, आयुष भदौरिया,निखिल सक्सेना सहित समस्त स्टाफ व अभिभावक गण उपस्थित रहें

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button