Jharkhand News ग्रीष्मावकाश कटौती के विरोध में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव झारखंड
चतरा महाविद्यालय चतरा के सभी शिक्षकों द्वारा राज भवन के द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर में अचानक की गई कटौती के विरोध में सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया गया। अचानक छुट्टियों में की गई कटौती से शिक्षकों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए शिक्षकों ने इसे गलत ठहराया है। जब भी विश्वविद्यालय आयोग द्वारा विश्वविद्यालय के अवकाश निर्धारण की कमेटी बनी होगी तो उस कमेटी में विद्वत जन ही होंगे जो कुछ सोच समझकर ही छुट्टी निर्धारित किए थे अवकाश के समय में कॉलेज शिक्षकों द्वारा कई तरह के शोध कार्य, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, कार्यशाला आदि किए जाते रहेंगे। इस छुट्टी की अवधि में भी लगभग शिक्षकों में शोध कार्य करने एवं कराने, सेमिनार , कॉन्फ्रेंस, कार्यशाला में भाग लेने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तय कर रखे हैं। अपने देश के अलावा वे विदेशों में भी जाते हैं यदि पूर्व निर्धारित अवकाश को स्थगित नहीं की जाती तो इस सारे शैक्षिक कार्यक्रम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे, साथ ही गर्मी का अधिक प्रभाव पड़ने से छात्र- छात्राएं बीमार पड़ रहे हैं जो हम सभी शिक्षक प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं। इस प्रचंड गर्मी में राजभवन को भ्रम में डालने वाले वैसे विद्वत जन झारखंड के वासियों के लिए खतरनाक संदेश दे रहे हैं ।महामहिम के निर्देश अनुसार छुट्टी की कटौती 1 जून से लागू होगी किंतु शिक्षकों एवं छात्रों को तंग करने के नियत से भूतलक्षी प्रभाव से लागू कर दिया गया है जो सरासर छात्र एवं शिक्षकों के प्रति अन्याय हैं जिसका हम सभी शिक्षक शिक्षिका कड़ा विरोध करते हुए इसकी निंदा करते हैं और वापस लेने की मांग करते हैं।