पंजाबब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

Punjab News सरकार की हिदायतों व सिविल सर्जन लुधियाना डा. हतिंदर कौर जी की हिदायतों के अनुसार सिविल अस्पताल समराला की सीनियर मैडीकल

रिपोर्टर राकेश कुमार लुधियाना पंजाब

सरकार की हिदायतों व सिविल सर्जन लुधियाना डा. हतिंदर कौर जी की हिदायतों के अनुसार सिविल अस्पताल समराला की सीनियर मैडीकल अफ़सर डॉ. तारकजोत सिंह के नेतृत्व में तंबाकू विरोधी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल समराला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारकजोत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 16-05-23 से 31-05-23 तक तंबाकू विरोधी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें दिनांक 31-05-23 को इस संस्था में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाना है ताकि समराला शहर के लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके। जिसका विषय है “हम स्वच्छ भोजन चाहते हैं तंबाकू नहीं”। तंबाकू विरोधी पखवाड़े में जिला स्तरीय बैठक दिनांक 16-05-23 से 19-05-23 तक आयोजित की जायेगी। इसके बाद 22-05-23 से 23-05-23 तक गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट में तंबाकू जागरूकता जन सूचना दी जाएगी। 24-05-23 से 26-5-23 तक तंबाकू अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे। ई-सिगरेट और हुक्का पर प्रतिबंध रहेगा। दिनांक 27-05-23 से 30-5-23 तक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में तम्बाकू के दुष्परिणामों पर व्याख्यान दिये जायेंगे तथा चित्रकला, भाषण, दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस संबंध में दिनांक 31-05-23 को जिला स्तर पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button