Haryana News नूतन ज्योति हाई स्कूल रात्ता का परिणाम रहा सराहनीय

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नूतन ज्योति हाई स्कूल रात्ता कलां का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य अंजलि कौशिक ने बताया की विद्यालय के दसवीं कक्षा के कुल 09 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विद्यालय स्तर पर छात्र लोकेश पुत्र राजबीर रात्ता प्रथम , दिपाँशु पुत्र मनोज रात्ता दूसरा और बृजेश पुत्र राज मोहलडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शेष सभी छात्रों ने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कीं । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक संजय कौशिक ने कडी मेहनत के फल की कहानी के माध्यम से सफ़लता का श्रेय बच्चों ओर अध्यापकों को देते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच की अध्यक्षता सतीश कुमार ने करते हुये बताया की विधालय जिला एवं राज्य स्तर की अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं में भीं अव्वल रहा हैं । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ़ भूपेंद्र शास्त्री,रामसिंह यादव ,रोहित कुमार,प्रमोद कुमार,रीना यादव, मधु यादव,सुलेखा यादव,सरिता यादव ,अनुराधा कौशिक के अलावा अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।