उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

Uttar Pradesh News हमारे अलीगढ़ नादा पुल खैर बाईपास रोड पर एक कॉलेज है जिसका नाम विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर है

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

श्री अनिल सारस्वत जी इनके कॉलेज में अधिकतर फैकल्टी मुस्लिम है और स्टूडेंट भी कल मंगलवार को कुछ हिंदू स्टूडेंट ने भगवा अंगोछा डाल रखा था तो उन्हें कॉलेज में आने से एक मुस्लिम टीचर ने रोख दीया और कहा के यह अंगोछा उतार दो नहीं तो तुम सबको रस्टिकेट कर दूंगा लेकिन उन बच्चों ने कहा जब कॉलेज में और क्लास में मुस्लिम स्टूडेंट नमाज पढ़ते हैं तो आप कुछ नहीं कहते हैं और मुस्लिम स्टूडेंट लड़के लड़कियां कॉलेज ड्रेस में नहीं आते हैं हम कम से कम ड्रेस में तो आते हैं पर उन बच्चों की बात उस मुस्लिम टीचर ने नहीं मानी और कॉलेज में नहीं घुसने दिया गया उन हिंदू बच्चों के अभिभावकों का फोन मेरे पास आया तो मैंने उन्हें आश्वासन दिया मैंने तुरंत इस बात की सूचना कल श्री गोपाल अग्रवाल जी को भी दी जो इस कॉलेज के डायरेक्टर है उन्हें तो शर्म आनी चाहिए कि वह चंद पैसों के लिए हिंदुओं के साथ गलत कर रहे हैं मेरे नगर कार्यवाह विश्वकर्मा नगर श्री दीपक जी महर्ष भाव कारवां एक श्री ओम प्रकाश जी और श्री गोपाल जी से अनुरोध है कि इसे अपने संज्ञान में लेते हुए कॉलेज के डायरेक्टर साहब को समझाएं और सभी के लिए ड्रेस कंपलसरी कराएं मुस्लिम लड़के लड़कियां ड्रेस में कॉलेज नहीं आते हैं उनको भी ड्रेस में आना चाहिए हिंदुओं बच्चों की इस बात में सत्यता है नहीं मानेंगे तो कॉलेज पर धरना होगा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button