ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षाहरियाणा
Haryana News रात्ता कलां स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर लहराया परचम

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय रात्ता कलां का दसवीं ओर बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया की विद्यालय के दसवीं कक्षा के कुल 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 94 % अंकों साथ छात्र जोगिंदर रात्ता प्रथम दिपाँशु 91 % दूसरा और साक्षी खैरानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शेष सभी छात्रों ने मेरिट अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कीं ।इस अवसर पर स्कूल प्रभारी राजपाल ने बताया कि बारहवीं में 19 बच्चों में से रितु ने 88 % अंको से पहला ,नगीना मोहलडा 83 % दूसरा और भावना रात्ता 82 % से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने सफ़लता का श्रेय बच्चों ओर अध्यापकों को देते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ़ के अलावा अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे