ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षाहरियाणा
Haryana News प्रियंका ने 500 में से 489 नंबर लेकर जिले में किया नाम रोशन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में हैपी हार्मोनी पब्लिक स्कूल कुतबापुर की छात्रा प्रियंका पुत्री एडवोकेट हेमंत शर्मा सिहमा ने 500 में से 489 अंक लेकर जिले भर में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय, गुरुजन व माता पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा की माता सुमन शर्मा अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता है और उन्होंने भी वर्ष 2001 में बाहरवी कक्षा में जिला महेंद्रगढ़ में टॉप किया था। विद्यालय चेयरमैन भूप सिंह, प्राचार्य तरुण यादव व समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्रा प्रियंका को बधाई और शुभकामनाएं दी।