Uttar Pradesh News भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डीबीटी स्टार कालेज स्कीम के अन्तर्गत मई 2023 तक बीएस-सी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं के लिए शुभारम्भ किक शुभारम्भ प्राचार्य और विभाग प्रभारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिया गया |

रिपोर्टर गुफरान खान भदोही उत्तर प्रदेश
मंगलवार को केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही के भौतिकी विभाग द्वारा भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डीबीटी स्टार कालेज स्कीम के अन्तर्गत मई 2023 तक बीएस-सी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं के लिए शुभारम्भ किक शुभारम्भ प्राचार्य और विभाग प्रभारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिया गया | कार्यक्रम का औपचारिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके किया गया | प्राचार्य डॉक्टर पीएन डोंगरे ने बताया कि विज्ञानं के अध्ययन को प्रयोगों के माध्यम से रुचिकर और ज्ञानवर्धक बनाया जा सकता है | कार्यक्रम की आयोजिका डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव ने कार्यशाला की रुपरेखा और उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी |
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर डॉक्टर जैस कुमार और डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा भौतिक विज्ञान के बेसिक उपकरणों के सिद्धांतों एवं उनकी उपयोगिताओं के बारे में व्याख्यान दिया गया| इस वर्कशॉप में बीएस-सी द्वितीय सेमेस्टर के 70 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया | कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया| इस अवसर पर विभाग प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार कुशवाहा,को ऑर्डिनेटर डॉक्टर कल्पना अवस्थी , डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर सदानंद सिंह, डॉक्टर आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे|