अपराधउत्तरप्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार
Uttar Pradesh News नोएडा STF ने बैंकों का 23 करोड़ रुपए लोन लेकर गायब होने वाले गैंग के 8 लोग पकड़े।

रिपोर्टर रोहित पाल हरदोई उत्तर प्रदेश
नोएडा STF ने बैंकों का 23 करोड़ रुपए लोन लेकर गायब होने वाले गैंग के 8 लोग पकड़े इनके अकाउंट में मौजूद 80 लाख रुपए फ्रीज कराए गए। आरोपियों से 518 चेकबुक, 327 एटीएम कार्ड, 278 पेनकार्ड, 187 मोबाइल बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपी मोहसिन खान, अनुराग अरोड़ा, अमन शर्मा, दानिश छिब्बर, वसीम अहमद, जितेंद्र, रविकांत मिश्रा, तनुज शर्मा हैं।


Subscribe to my channel