Madhya Pradesh News 13 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में आसपास की कन्या शिक्षा परिसर और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
मंडला विकासखंड मोहगांव के अंतर्गत राईज विद्यालय चाबी में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित 13 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में आसपास की कन्या शिक्षा परिसर और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया प्राचार्य जे एस धुर्वे ने बताया कि खेल एवं युवक कल्याण विभाग मोहगांव के समन्वयक सुश्री रमा परते ने खेल प्रशिक्षण के अंतर्गत फुटबॉल खो खो कबड्डी स्थानीय खेल का आयोजन करवाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत नृत्य गायन वादन चित्रकला योग का भी आयोजन किया गया 13 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में लगभग 42 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस शिविर में विद्यालय के शिक्षक एसएस मरकाम प्रभारी सीएस धुर्वे डीके बघेल बीपी साहू श्रीमती परते श्रीमती आशा कछवाहा श्रीमती अनीता शुक्ला सयोग तिवारी एम एम बैरागी सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी विद्यार्थियों ने इस शिविर में बढ़चढ़ हिस्सा लिया एवं छात्रों में उत्साह का माहौल था।