ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षाहरियाणा
Harayna News सैदपुर गांव अटेली की बेटी ने 12वीं कला संकाय में टॉप किया।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
सैदपुरगांव की बेटी दिव्या यादव पुत्री श्री सुंदर लाल ने 12वीं कक्षा कला संकाय में 97.5 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। दिव्या आरपीएस स्कूल नारनौल में पढ़ती ह। इसके पिता ने बताया कि ये शुरु से ही मेधावी ह। इसका श्रेय इन्होंने विद्यालय स्टॉफ और इनके परिवार में इनकी माता जी ओर दादा जी श्री राम सेक्रेटरी को दिया जो हर समय इसको मोटिवेट करते रहते थे।और उन्होंने बताया की ये आगे पढ़ कर भारतीय सिविल सेवा में जाना चाहती ह।