ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीतिसहायतास्वास्थ्य

Madhya Pradesh News जनपद मुख्यालय करकेली में ढाबा संचालित कर राजेंद्र कर रहा परिवार का पालन पोषण

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश

उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना वरदान साबित हो रही है। योजना के माध्यम से कई परिवारों का जीवन यापन सहजता से संचालित होने लगा है। जिला मुख्यालय उमरिया से 15 किमी दूरी स्थित जनपद मुख्यालय करकेली के रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ढाबे में काम करके भोजन बनाना सीख लिया था। कोरोना काल के कारण ढाबे की नौकरी चली गई और मैं बेरोजगार हो गया। इसके बाद हमनें स्वयं का ढाबा संचालित करनें का निर्णय लिया। पंूजी के अभाव में ऐसा नही हो पा रहा था।

राजेंद ने बताया कि लगातार प्रयास करनें के बाद मेरी मुलाकात आजीविका परियोजना की टीम से हुई। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत छोटा व्यवसाय करनें के लिए 10 हजार रूपये का बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। प्रक्रिया पूरी करके बैंक मे आवेदन किया और 10 हजार रूपये का ऋण मंजूर हो गया, जिससे मैने गांव में ही ढाबा संचालित किया । साथ ही दो तीन लोगों को रोजगार भी दे रखा है। अब मेरा ढाबा अच्छा चलने लगा है। हमनें बैंक का कर्ज भी पटा दिया है। दुकान से प्रतिदिन 500 से 1000 रू0 तक की आय होने लगी है। अब हमारी एवं परिवार की समस्याओं का निदान हो गया है। परिवार का संचालन ठीक तरह से होने लगा है। योजना के संचालन के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button